शामली। शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इस दौरान एक सिपाही भी हाथ में गोली लगने से घायल हुआ। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, 18 हजार रुपये और बाइक बरामद की है। दोनों बदमाश दस दिन पहले महिला से चेन झपटने की घटना में शामिल थे।

एसपी अभिषेक ने बताया कि शनिवार सुबह करीब छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि कांधला की तरफ से बाइक पर दो बदमाश शामली की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नेमचंद सिंह और एसओजी प्रभारी वीरेंद्र कसाना पुलिस टीम के साथ गांव बलवा के निकट बाईपास चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

पुलिस ने पीछा किया तो उनकी बाइक फिसल गई और दोनों बदमाशों ने खेतों में घुसकर पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही सूर्यकांत हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाशों और सिपाही का सीएचसी शामली में उपचार कराया गया। गिरफ्तार बदमाशों के नाम मइनुद्दीन निवासी गांव जौहडी थाना बिनौली जिला बागपत और इरशाद उर्फ सईद निवासी गांव रटौल थाना खेकड़ा जिला बागपत है।

दोनों बदमाश 10 दिन पहले 15 मार्च को शामली में कमला काॅलोनी के निकट बाजार जा रही मोहल्ला दयानंद नगर निवासी महिला तृप्ति जैन से सोने की चेन झपटने की घटना में शामिल थे। बदमाशों के कब्जे से महिला से लूटी गई चेन की बिक्री के 18 हजार रुपये, घटना में इस्तेमाल बाइक, दो तमंचे, सात कारतूस, पांच खोखे बरामद हुए हैं।

एसपी के मुताबिक पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 15 मार्च को शामली में महिला से चेन झपटने के अलावा जनपद बागपत, गौतमबुद्धनगर, हरियाणा और दिल्ली में भी महिलाओं से लूट की घटना की है। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों की गिरफ्तारी की सूचना पर शनिवार दोपहर को हरियाणा के पानीपत जिले की सीआईए स्टाफ पुलिस की टीम कोतवाली पहुंची। पुलिस टीम ने बदमाशों से पूछताछ की। पुलिस का कहना था कि उनके यहां भी चेन झपटने की घटनाएं हुई है, जिनके बारे में बदमाशों से पूछताछ की गई है।