शामली। आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा के साथ गांव के तीन युवकाें ने कॉलेज जाते समय छेड़छाड़ की और अपहरण की कोशिश की। छात्रा के भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने अगले दिन उसके साथ मारपीट की। छात्रा के पिता की तरफ से तीनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गांव निवासी पीड़ित ने आदर्श मंडी थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र में स्थित कॉलेज में कोर्स कर रही है। कॉलेज आते जाते समय गांव के तीन युवक उसकी पुत्री पर अश्लील फब्तियां कसते हुए परेशान करते हैं और छेड़छाड़ करते हैं। पीड़ित के मुताबिक 27 मार्च को सुबह नौ बजे उसकी बेटी शामली में ट्रेन से उतरकर पैदल कॉलेज जाने के लिए बस तक जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में तीनों युवकों ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की और अपहरण करने की कोशिश की। उसकी पुत्री ने यह घटना अपने भाई को बताई तो उसने आरोपियों को ऐसा करने से मना किया। जिस पर आरोपियों ने उसके साथ भी गाली गलौज की।
अगले दिन 28 मार्च की सुबह आरोपियों ने शामली में गुरुद्वारा के निकट उसके भाई के साथ मारपीट की। आसपास के लोगों ने उसे छुड़ाया। इसके बाद आरोपी मौका लगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस घटना के बाद छात्रा और उसके परिवार में दहशत बनी है। पुलिस ने आरोपी मोनू, मोहित व अनमोल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।