शामली। जिले में कोरोना संक्रमण का एक और नया केस मिला है। 30 वर्षीय महिला ने सर्दी-जुकाम और बुखार होने पर सीएचसी शामली में कोरोना की जांच कराई। आरटीपीसीआर जांच में महिला कोरोना संक्रमित मिली है। महिला को घर पर रहने के लिए कहा गया है। 18 दिन में कोरोना संक्रमण का यह छठा मामला सामने आया है।

जिले में कोरोना संक्रमण मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को शामली निवासी महिला को सर्दी, जुकाम व बुखार होने पर परिजन सीएचसी शामली पर उपचार के लिए ले गए थे। सीएचसी पर कोरोना की जांच के महिला का नमूना लिया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने नमूने को आरटीपीसीआर जांच के लिए जसाला स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया था। मंगलवार शाम को आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट में महिला कोरोना संक्रमित मिली है।

सोमवार को आठ वर्षीय बालक कोरोना संक्रमित मिला था। पिछले 18 दिन में कोरोना संक्रमण के छह मामले मिल चुके हैं, जिनमें तीन मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय सक्रिय केस की संख्या तीन हो गई है। सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में महिला कोरोना संक्रमित मिली है। उसे घर पर रहने के लिए कहा गया है। बुधवार को स्वास्थ्य टीम उनके घर पहुंचकर परिजनों व संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना की जांच के लिए नमूने संग्रहित करेगी।