शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर दुकानदार की मौत हो गई। दुकानदार की मौत होने से परिजनों में गम का माहौल बना हुआ है।

शहर के मोहल्ला दयानंद नगर निवासी अमित शर्मा (40) शुक्रवार दोपहर को घर से किसी काम के लिए जाने की बात कहकर गए थे। दोपहर को दो बजकर 20 मिनट पर रेलवे लाइन पर आउटर के निकट शामली से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट मे आकर उनकी मौत हो गई। सूचना पर थाना जीआरपी व आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल शहर कोतवाली का होने के कारण वहां की पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव के पास मिले मोबाइल की मदद से परिजनों को सूचना दी।

सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि अमित मोहल्ले में ही किरयाना की दुकान करते थे। मोहल्लेवासियों का कहना कि मृतक अमित नगरपालिका के वार्ड सभासद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। दुकानदार की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है।