शामली। जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों का गुंडाराज चल रहा है। यहां पर बिजली विभाग के अधिकारियों के घर में दबंगों ने घुसकर मारपीट की। इसके बाद पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस पीड़ितों को ही कई घंटे तक कोतवाली में बिठाकर प्रताड़ित करती है।

पीड़ितों ने दबंगों पर मारपीट और सोने की चेन लूटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि यहां पर पुलिस ने कई घंटों तक सुनवाई नहीं की। पीड़ितों ने कहा कि सदर कोतवाली पुलिस अब मामले में लीपापोती करने में लगी हुई है।

मामला जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी करमु में बिजली विभाग की सरकारी कॉलोनी का है। यहां पर खेड़ी करमु निवासी सचिन तोमर अपने कई साथियों के साथ बिजली कार्यालय पहुंचा। केरटू में तैनात अवर अभियंता व उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंग व्यक्ति महिलाओं के ऊपर भी ईंट उठाकर हमला करने का प्रयास करता है। जब महिला इस बात का विरोध करती है और अपने पति और अपने ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बोलती है। तो आरोपी सचिन तोमर महिला को गंदी गंदी गालियां देता है।

घटना के बारे में पुलिस को अवगत कराने के लिए बिजली विभाग के दर्जनों कर्मचारी कोतवाली पहुंचते हैं। आरोप है कि यहां पर कोतवाल नेमचंद ने कई घंटों तक पहले उन्हें थाने में बैठाया। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं ही। पुलिस की लापरवाही के चलते बिजली विभाग के कर्मचारी आरोप लगाते हुए वहां से निकलते हैं।

विद्युत विभाग के कर्मचारी वीडियो बनाते हुए कह रहे हैं कि करीब 6 घंटे तक पुलिस ने हम लोगों को यहां पर बैठाए रखा और हमारे मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ना ही हमारा मुकदमा दर्ज कर रहे हैं। हम लोग कोई सड़क छाप नहीं है। सभी सरकारी कर्मचारी हैं। वीडियो में इस तरीके की चीजें सामने आ रही है तो वहीं घटना और कोतवाली में पुलिस आरोप लगाते की वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी दबंगों को सदर कोतवाली पुलिस का पूरा सपोर्ट है।