शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में धारदार हथियार चल गए। महिला सहित 8 लोग घायल हो गए। घायलों में से चार लोगों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, आपको बता दें मामला शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जधेड़ी का हैं। जहां पर युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में धारदार हथियार भी जमकर चले। दो पक्ष में हुई मारपीट में महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों को कैराना सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरों ने 4 को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
वहीं पीड़ितों का कहना है कि पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी थी, जिसकी वजह से कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई मारपीट में देखते देखते दोनों पक्ष धारदार हथियार ले आए, जिसमें मारपीट में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।