शामली। निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ गई। राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं।
निकाय चुनाव के लिए भाजपा अगले दो दिनों में जिले के निकायों के अध्यक्ष पदों के लिए सूची तैयार करके पार्टी कार्यालय को भेज देगी। सपा-रालोद-आसपा गठबंधन निकायों के प्रत्याशियों को तय करने के लिए अगले दो दिन में बैठक कर सकती है।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने बताया कि जिले में निकाय के चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए 64 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अगले दो दिनों में प्रत्याशियों की सूची भाजपा हाईकमान को भेज दी जाएगी। आगामी 14 अप्रैल तक भाजपा प्रत्याशियों की सूची पार्टी हाईकमान जारी कर देगा। सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. सुधीर पंवार ने बताया कि सपा जिलाध्यक्षों से निकाय के चेयरमैन पद के प्रत्याशियों की सूची सोमवार को मिल जाएगी। अगले दो दिनों में गठबंधन की बैठक में निकाय सीटाें का बंटवारा हो जाएगा। रालोद के निकाय चुनाव पर्यवेक्षक और पूर्व विधायक अब्दुल राव वारिस ने बताया कि निकाय चुनाव के गठबंधन की बैठक दस अप्रैल को प्रस्तावित थी। सहयोगी दलों की बैठक अगले दो दिन में लखनऊ, मेरठ-दिल्ली में बैठक में निकाय सीटों का बंटवारा कर लेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेेश निकाय चयन समिति में रालोद की ओर से राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर गठीना बागपत, रालोद की राष्ट्रीय सचिव और जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रमानागर मुजफ्फरनगर, रालोद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, नरेंद्र सिंह एडवोकेट को शामिल किया गया है। समूचे प्रदेश की निकाय प्रत्याशियों की सूची तय करेगी। रालोद शामली के जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने बताया कि रालोद ने निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर देगी। बसपा के जिलाध्यक्ष देवीदास जयंत ने बताया कि बसपा जिले की सभी निकाय पर पार्टी प्रत्याशी लड़ाएगी। दो दिनों में प्रत्याशियों की सूची मिल जाएगी।
पिछले चुनाव में निर्दलीय रहे आगे, बसपा दूसरे नंबर पर
निकाय का नाम प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम
शामली अंजना बंसल निर्दलीय
कैराना हाजी अनवर हसन निर्दलीय
कांधला हाजी वाजिद हसन बसपा
एलम दीपा पंवार निर्दलीय
थानाभवन रफत परवीन निर्दलीय
जलालाबाद अब्दुल गफ्फार बसपा
गढ़ीपुख्ता अली हसन निर्दलीय
बनत राजीव भाजपा
ऊन कुलदीन मान बसपा
झिंझाना नौशाद कुरैशी निर्दलीय
निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने की घोषणा रविवार शाम को की गई। जिसके बाद नगर पालिका के अधिकारियों ने कर्मचारियों को फोन कर बुलाया। लेकिन रविवार का अवकाश होने की वजह से ज्यादातर कर्मचारियों ने कोई न कोई बहाना बना दिया। ऐसे में नगर पालिका ने होर्डिंग उतारने की रस्म अदायगी भर की। सोमवार को जिलेभर में अभियान चलाया जाएगा।
नगर पालिका में ईओ के रूप में रामेंद्र सिंह ने आचार संहिता लागू हाेने से कुछ घंटे पूर्व रविवार दोपहर रामेंद्र सिंह ने चार्ज संभाला। अवकाश के दिन कार्यभार ग्रहण करने से ही साफ हो गया था कि आचार संहिता शाम तक लागू हो जाएगी।