शामली। कृष्णा नदी में तेज धमाके के साथ 20 फुट तक बौछारे उठी। जबकि विस्फोटक डालने वाला युवक फरार हो गया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।

जलालाबाद-लुहारी मार्ग पर कृष्णा नदी में मंगलवार की सुबह तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के खेतों में काम कर रह लोग सहम गये। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि नदी के पानी की बोछारे तेज धमाके के साथ 20 फीट ऊंचे हसनपुर लुहारी पुल से भी ऊपर तक फैल गई। पुल के पास से गुजर रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लुहारी की ओर से बाइक पर आया युवक ने नदी में कुछ फेंका, जिसके बाद तुरन्त बाद टायर फटने जैसा धमाका हुआ एवं नदी का पानी पुल के उपर तक बौछार के साथ फैल गया। जिसके बाद आसपास काम कर रहे लोग नदी की ओर दौड पड़े, परंतु विस्फोट किस चीज से हुआ इसका कुछ पता नहीं चल सका। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजयवीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।