शामली। जिले में दो दिन बाद स्वास्थ्यकर्मी समेत समेत तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। पूर्व में मिला कोरेाना का एक मरीज स्वस्थ हुआ है। जिले में अब तक कुल 14 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें आठ केस सक्रिय है।

जिले में दो दिन तक कोरोना संक्रमण का नया केस सामने नहीं आया था। तीसरे दिन मंगलवार को नमूनों की आरटीपीसीआर जांच में कोरोना के तीन नए केस सामने आए हैं। इनमें एक स्वास्थ्यकर्मी समेत दो लोग शामली निवासी है जबकि एक युवक थानाभवन का निवासी है। तीनों की उम्र 25 साल के लगभग है। इन्हें होम आइसोलेट किया गया है। इससे पहले कोरोना के 11 मरीज सामने आ चुके हैं। पूर्व में मिला कोरोना का एक मरीज स्वस्थ हुआ है। इस तरह से अब तक छह मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जिले मेें इस समय कोरोना के आठ केस सक्रिय है। सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। तीनों में कोई लक्षण नहीं है। पूर्व में मिला एक मरीज स्वस्थ हुआ है। अब जिले में आठ मरीज सक्रिय है। सभी को घर पर रहने की सलाह दी गई है।