शामली, कैराना। प्लाईवुड के गोदाम में मंगलवार रात आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी कैराना और एक गाड़ी शामली कोतवाली से मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से गोदाम में रखा करीब 25 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।
मोहल्ला पट्टोवाला निवासी सुभाष गोयल की शामली रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग की बराबर में गोयल टिंबर ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है। दुकान के बराबर में ही उनका प्लाईवुड का गोदाम बना हुआ है। देर रात करीब साढ़े 12 बजे गोदाम में आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलने पर आसपास के लोगों ने गोदाम मालिक को सूचना दी। गोदाम मालिक मौके पर पहुंचा तथा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस व फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग के विकराल रूप धारण करने पर एक अन्य फायर ब्रिगेड की गाड़ी शामली से बुलाई गई। दोनों फायरब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से सुबह सात बजे तक आग पर काबू पाया गया। प्लाईवुड गोदाम के मालिक सुभाष गोयल ने बताया कि गोदाम के अंदर प्लाई, सनमाइका, डोरमेट व शीशा आदि सामान रखा हुआ था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। आग लगने से करीब 25 लाख रुपये की कीमत का सामान जलकर राख हो गया।
रात्रि करीब तीन बजे तेज हवा के कारण गोदाम में लगी आग इतनी भड़क गई कि फायर कर्मियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गोदाम के अंदर एक दूसरा गोदाम भी बना हुआ हैं। जिसका लोहे का शटर बंद था। गोदाम मालिक ने बताया कि इस गोदाम के अंदर रखा सामान जलने से बच गया। साथ ही गोदाम के बराबर में प्लाईवुड की दुकान की दीवार होने के कारण भी सामान जलने से बच गया। आग लगने के बाद गोदाम व दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए।