शामली। शामली में देसी शराब की बिक्री ने विदेशी शराब को भी पीछे छोड़ दिया है। एक साल में जनपद में 29,63,505 केन शराब की बिक्री हो गई। पिछले वर्ष में मार्च और अप्रैल की अपेक्षा इस वर्ष मार्च व अप्रैल में अधिक बीयर व देसी शराब की बिक्री हुई है और अंग्रेजी की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है।
आबकारी विभाग के आंकड़े में विदेशी शराब को झटका लगता नजर आ रहा है। आबकारी विभाग के अनुसार पिछले वर्ष मार्च और अप्रैल के मुकाबले इस वर्ष मार्च, अप्रैल में बीयर की अधिक बिक्री हुई। वर्ष 2022-23 मार्च में जहां बीयर 2,45,635 केन बेची गई थी तो इस वर्ष मार्च में 2,70,178 केन बेची गई है। देसी शराब की भी यहीं स्थिति है और विदेशी शराब की बिक्री में थोड़ी कमी आई है। वर्ष 2022-23 में देसी शराब 23,13,126 बोतल, विदेशी शराब की 11,72,833 बोतल तो बीयर की 29,63,505 केन की बिक्री हुई।
इस तरह बेची गई मदिरा
2022-23- देशी- विदेशी- बीयर
मार्च- 2,19,147- 87,632- 24,5635
अप्रैल- 21,6505- 1,08542- 2,93,942
—
2023-24- देसी- विदेशी- बीयर
मार्च- 2,80,383- 85,332- 27,0178
अप्रैल- 1,25,605- 61,822- 17,0800
नोट : अप्रैल माह के आंकड़े 50 प्रतिशत में है। यह आंकड़े आबकारी विभाग द्वारा दिए गए है।
गर्मी आते ही बीयर की डिमांड बढ़ जाती है। विदेशी शराब में दस प्रतिशत के करीब गिरावट आई है, लेकिन मौसम में बदलाव के कारण विदेशी शराब की बिक्री पूरी हो जाती है। -केपी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, शामली।