शामली। डीएम रविंद्र सिंंह ने जिले के चीनी मिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में बकाया गन्ना भुगतान की समीक्षा की। उन्होंने पेराई सत्र 2022-23 के देय गन्ना मूल्य भुगतान न होने पर चीनी मिलों के अफसरों पर नाराजगी प्रकट की। किसानों का अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। किसानों का अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान न होने पर संबंधित चीनी मिल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी।
को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिले सभी चीनी मिलों और गन्ना विभाग के अफसरों की बैठक हुई। पेराई सत्र 2022-23 में गन्ना खरीद एवं गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की गईयी। बैठक में डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पेराई सत्र 2022-23 के गन्ना मूल्य भुगतान में शामली चीनी मिल ने 296.58 करोड़ के सापेक्ष 26.70 करोड़ का भुगतान किया है। ऊन चीनी मिल ने 322.58 करोड़ के सापेक्ष 98.80 करोड़ और थानाभवन चीनी मिल द्वारा 436.25 करोड़ के सापेक्ष 48.16 करोड का भुगतान किया है।
बैठक में डीएम रविंद्र सिंह ने पेराई सत्र 2022-23 का कम भुगतान किए जाने पर नाराजगी प्रकट की गई। उन्होंने शत प्रतिशत किसानों का अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान करने के चीनी मिलों के अफसरों को निर्देश दिए। अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान न किए जाने पर संबंधित चीनी मिल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में एडीएम संतोष कुमार सिंह, शामली चीनी मिल के यूनिट हैड प्रदीप कुमार, एकांउट हेड परविंदर सिंघल, ऊन चीनी मिल ऊन के यूनिट हैड अवनीश कुमार, एकाउंट हेड विक्रम सिंह, थानाभवन चीनी मिल थानाभवन के यूनिट हेड जीवी सिंह, गन्ना महाप्रंबधक लेखपाल सिंह, एकाउंट हैड सुभाष बहुगुणा मौजूद रहे।