शामली. यूपी नगर निकाय चुनाव के दौरान शामली के वी वी इन्टर कॉलेज मतदान केंद्र में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के विधायक प्रसन्न चौधरी द्वारा अपने समर्थकों के साथ पहुंच जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा बढ़ने पर सिटी सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच रालोद विधायक को हिरासत में ले लिया। विधायक का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व मतदान को प्रभावित करने का काम कर रहे थे।

राष्ट्रीय लोकदल के विधायक प्रसन्न चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहा है। हंगामे के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान विधायक ने कहा कि जनता भाजपा की तानाशाह सरकार के खिलाफ वोट कर रही है। विधायक प्रसन्न चौधरी का कहना है कि उन्हें फर्जी मतदान की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद वह वोटिंग स्थल पर पहुंचे थे। पुलिस ने प्रसन्न चौधरी को अकारण मतदान केंद्र पर घूमने और मतदान को प्रभावित करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया और उन्हें कोतवाली प्रभारी के कक्ष में लाकर बैठा दिया गया।

रालोद विधायक प्रसन्न का कहना है कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में नहीं लिया बल्कि वार्ता के लिए बुलाया है। विधायक प्रसन्न ने बताया कि कुछ लोग वोटिंग को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे इस कारण वह पोलिंग बूथ पर आए।
प्रमोटेड कंटेंट