शामली| मौसम में हो रहे बदलाव के का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मौसम में बदलाव के कारण नजला जुकाम, खांसी और बुखार की शिकायते मिलने से चिकित्सकों ने लोगों से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दी है।
पिछले एक सप्ताह में लगातार मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। कभी तापमान कम तो कभी ज्यादा होने से इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सोमवार को रविवार के अवकाश के बाद जब सीएचसी शामली खुली तो मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। आम दिनों के मुकाबले मरीजों की संख्या ज्यादा रही, जिसमें बुखार, नजला जुकाम, खांसी, गला दर्द और सिर दर्द के मरीज शामिल थे। चिकित्सका अधीक्षक डॉ. रामनिवास ने बताया कि इस दिनों मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। ऐसे में ठंडी चीजों का अधिक सेवन करने से बचे। हरी सब्जियों का सेवन करें और बाहरी चीजों से परहेज करें। सोमवार को करीब 500 मरीजों की ओपीडी हुई है। जिसमें ज्यादातर मरीज खांसी और जुकाम के शामिल थे।