शामली। दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड इकोनामिक काॅरिडोर एक्सप्रेसवे पर जिले में भाजू में इंटरचेंज दिए जाने के मुद्दे पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आगामी 11 जून को महापंचायत को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि भाजू में शीघ्र इंटरचेंज नही मिला तो किसान आरपार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएंगे। आगामी दो दिनों में इकोनामिक कारिडोर का कार्य रुकवाने की चेतावनी दी है।
शनिवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने दिल्ली- देहरादून ग्रीन फील्ड इकोनामिक काॅरिडोर एक्सप्रेसवे के भाजू में स्थलीय निरीक्षण करके कहा कि भाजू में इंटरचेंज की मांग को लेकर आगामी 11 जून को महापंचायत आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी भाजू में इंटरचेंज की मांग को लेकर भाकियू ने महापंचायत आयोजित करके एनएचएआई और शासन और प्रशासन को समय दिया है। दो माह के बाद एनएचएआई की ओर से भाजू में इंटरचेज की अधिसूचना जारी नही की गई है। उन्होंने दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर का कार्य आगामी दो दिन में रुकवाने की चेतावनी दी है।
इस मौके पर भाकियू एनसीआर के महामंत्री कपिल खाटियान, सपा नेता वीर सिंह मलिक, भाजू के प्रधान पति अजय कुमार बोबी, नरेश कुमार,मिंटू,राजकुमार, सुभाष माैजूद रहे।