शामली। पांच दिन पहले हुई पत्रकार अमित मोहन गुप्ता की मृत्यु के मामले में सीएमओ की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शहर कोतवाली में नर्सिंग होम के चिकित्सक और कर्मचारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। चिकित्सक पर लापरवाही और उपचार में देरी करने का आरोप है।

शहर की कमला काॅलोनी निवासी अमित मोहन गुप्ता की 19 मई की सुबह अचानक तबियत खराब हो गई थी। उन्हें कैराना रोड स्थित मुकेश नर्सिंग होम ले जाया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई थी। अमित के भाई अनुराग मोहन गुप्ता ने अगले दिन शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि नर्सिंग होम में मौजूद चिकित्सक और उसके कर्मचारी ने एक हजार रुपये फीस की मांग की थी। उस समय उनके भाई अमित मोहन के पास 900 रुपये थे, लेकिन उनसे फीस के पूरे रुपये देने को कहा गया। उन्होंने एक सौ रुपये बाद में देने को कहा, लेकिन आरोप है कि चिकित्सक व मौजूद कर्मचारी ने उपचार शुरू नहीं किया। इस दौरान उनके भाई की मृत्यु हो गई।

पीड़ित ने नर्सिंग होम के चिकित्सकों की लापरवाही व प्रथम उपचार न मिलने की वजह से भाई की मृत्यु होना बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। इस प्रकरण की जांच के लिए सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल ने टीम गठित की थी। मंगलवार शाम को सीएमओ ने जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंपी थी। जांच में उपचार में देरी व लापरवाही सामने आई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया सीएमओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर देर रात मुकेश नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ. अभिषेक गर्ग व कर्मचारी रोहित कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।