शामली, झिंझाना। मेरठ-करनाल हाईवे पर टोल प्लाजा के निर्माण के लिए अब प्रशासन ने चार और मकानों को खाली कराने के नोटिस जारी किए। जिसका मकान मालिकों ने खुलकर विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने जबरदस्ती हमारे मकानों को खाली कराया तो हम बच्चों सहित आत्मदाह कर लेंगे
मेरठ करनाल हाईवे स्थित गांव लक्ष्मणपुरा के निकट टोल प्लाजा का निर्माण कार्य चल रहा है। एनएचएआई स्थानीय प्रशासन ने मिलकर टोल प्लाजा को दूसरी ओर हटा दिया है। गांव निवासी राम कुमार, तेजपाल, बबीता पत्नी सुभाष तथा नरेश ने बताया कि सोमवार को एसडीएम ऊन विजय शंकर मिश्र ने अपने कार्यालय ऊन बुलाया था। उन्होंने कहा था कि तुम चार लोग अपने मकान खाली कर दो। इसके बदले सरकार से नकद या चेक से अपना मुआवजा प्राप्त कर लो।
राम कुमार का कहना है कि हम प्रशासन के साथ हैं, लेकिन हमें चेक या नकद में मुआवजा नहीं चाहिए। हमारी जमीन के मुआवजे को हमारे खातों में भेजें। ग्रामीणों ने प्रशासन पर जबरन मकान खाली करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने जबरदस्ती की तो हम अपने बच्चों सहित आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएंगे।