ऊन (शामली)। क्षेत्र में गागौर मार्ग पर मंगलवार रात बदमाशों ने गागौर निवासी युवक से बाइक, मोबाइल फोन व नकदी लूट ली। लूटपाट के लिए बदमाशों ने बाइक में डंडा मारकर युवक को नीचे गिराया। जिसमें वह घायल हो गया। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

मंगलवार रात करीब नौ बजे गागौर निवासी अमित अपनी बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में थली गांव के पास दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक पर डंडे से प्रहार किया। जिससे अमित बाइक समेत गिरकर घायल हो गया। जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उस पर तमंचे तान दिए। उसे आतंकित करते हुए बाइक, मोबाइल फोन और 800 रुपये लूट लिए।

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ऊन की तरफ फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। काफी भागदौड़ करने के बावजूद पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दी जा रही है।