शामली। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बनाने की सूचना मिलने पर कई स्थानों पर छापा मारा। उन्होंने पावटी कलां गांव के जंगल से सौ लीटर कच्ची शराब, आठ सौ लीटर लहन को मौके से बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया। साथ ही भट्ठी को भी तोड़ दिया। दो तस्करों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने तस्कराें की तलाश शुरू कर दी।
जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह को सूचना मिली थी कि पावटी कलां के जंगल में कच्ची शराब बनाई जा रही है। जिसके बाद उन्होंने शामली आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार और कैराना निरीक्षक शैलेंद्र गौतम को छापा मारने के निर्देश दिए। जिसके बाद दोनों निरीक्षक जंगल में पहुंचे और वहां टीम को देखकर शराब बना रहे दो तस्कर मौके से फरार हो गए। टीम ने उनको पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके। जिसके बाद सौ लीटर अवैध कच्ची शराब, आठ सौ लीटर लहन और भट्ठी को मौके पर ही नष्ट किया गया।
टीम ने कैराना थाना में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सूचना मिलने के बाद टीम कैराना, कंडेला और मालैंडी गांव के जंगल की तरफ दौड़ी, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। उसके बाद टीम ने कैराना-हरियाणा बॉर्डर पर शराब तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया। उन्होंने वहां वाहनों की चेकिंग की।
जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि शराब तस्कराें के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और यहां तस्करी नहीं होने दी जाएगी।