शामली। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से गांव गोहरपुर से नंगली जमालपुर तक पैदल यात्रा निकालकर जाट आरक्षण के लिए किसानों को जागरूक किया गया। नंगली जमालपुर में आयोजित सभा में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की मथुरा में होने वाले सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

रविवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से गांव गोहरपुर से नंगली जमालपुर तक हाथों में तिरंगा लेकर पैदल यात्रा निकाली गई। गोहरपुर से अरविंद मलिक के आवास से पैदल यात्रा का शुभारंभ किया गया। नंगली जमालपुर में मनोज के आवास पर एक सभा हुई। इस मौके पर केंद्र सरकार की नौकरियों में जाटों को आरक्षण दिए जाने की मांग की गई।

वक्ताओं ने नशा मुक्ति, तेरहवीं भोज, बिना दहेज शादी विवाह करने, मोबाइल का दुरुपयोग रोकने, युवाओं का गैर मर्यादित कपड़े पहनने से रोकने, बच्चों को अच्छे संस्कार देने पर विचार किया गया। अध्यक्षता तेजपाल सिंह ने की। समिति के प्रदेश महासचिव डॉ. शीशपाल मलिक ने संचालन किया।
इस मौके पर राजवीर सिंह मुंडेट, प्रवेंद्र आर्य, हरपाल सिंह, राजेश, भूदेव, अनुज राठी, अमित मलिक, डाॅ. राजेंद्र,नीरज पंवार, राजबाला मलिक, राजेश देवी, हसनपु़र थाबेदार धर्मप्रकाश मलिक के प्रतिनिधि श्रवण मलिक मौजूद रहे।