कैराना रोड स्थित पूर्वी यमुना नदी में नहा रहे एक 16 वर्षीय किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किशोर को किसी तरह गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला और शामली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दरअसल दिल्ली के उत्तम नगर निवासी 16 वर्षीय पीयूष शर्मा शामली के निकटवर्ती गांव बामनौली निवासी अपने मामा विपिन व राजीव के यहां ग्रीष्मकालीन की छुट्टियों में आया हुआ था। मंगलवार को 11 बजे पीयूष अपने मामा विपिन व दो ममेरे भाइयों के साथ शामली के कैराना रोड स्थित पूर्वी यमुना नदी में नहाने के लिए गया था, जहां अचानक किशोर गहरे कुंड में समा गया। ममेरे भाइयों व मामा ने शोर-शराबा किया तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को करीब एक घंटे बाद बाहर निकाल दिया। नदी में डूबे किशोर को शामली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।