शामली। बलवा के निकट दिल्ली से हरिद्वार जा रही पैसेंजर ट्रेन के अगले हिस्से में बाइक फंस गई, जिससे हादसा होने से बच गया। घटना उस समय हुई, जब दो युवक बाइक लेकर रेलवे लाइन पार कर रहे थे। हादसे के बाद करीब दस मिनट तक ट्रेन मौके पर ही खड़ी रही। आरपीएफ ने बाइक को कब्जे में लेकर अज्ञात में मामला दर्ज कर लिया है।
दिल्ली से चलकर हरिद्वार जाने वाली पैसेंजर ट्रेन शामली स्टेशन पर दोपहर एक बजे पहुंचती है। शुक्रवार को यह पैसेंजर ट्रेन 12:50 बजे बलवा हॉल्ट से आगे शामली की तरफ पहुंची तो दो युवक बाइक लेकर रेलवे लाइन को पार कर रहे थे। अचानक ट्रेन को देखकर दोनों युवक बाइक को रेलवे लाइन पर छोड़कर कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। चालक ने बाइक को रेलवे लाइन पर पड़ा देख इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, लेकिन तब तक बाइक ट्रेन से टकरा गई। ट्रेन की गति 55 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। चालक ने ट्रेन को पीछे हटाकर यात्रियों की मदद से फंसी हुई बाइक को निकाला। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान मौके पर करीब दस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। सूचना पर आरपीएफ पहुंची और बाइक को कब्जे में ले लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर नवीन कुमार कसाना ने बताया कि बाइक को कब्जे में ले लिया है। बाइक के नंबर के आधार पर रेलवे अधिनियम के तहत अज्ञात में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की बाइक नंबर के आधार पर पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।