शामली। जिला संयुक्त चिकित्सालय में अगले महीने विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति होने की उम्मीद जगी है। शासन ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्वीकृत पदों और कार्यरत चिकित्सकों की जानकारी मांगी है। बताते चलें चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
पूर्वी यमुना नहर पटरी पर स्थित जिला अस्पताल 16 अगस्त 2021 में शुरू हुआ था। उस समय दो चिकित्सकों के सहारे ओपीडी शुरू हुई थी। जिला अस्पताल में पुरुष संवर्ग में 22 और महिला संवर्ग में 12 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं। अस्पताल चालू होने के बाद चिकित्सकों की नियुक्ति होनी शुरू हुई तो संख्या 13 तक पहुंच गई थी, लेकिन इसके बाद फिर चिकित्सक कम होते चले गए। किसी ने इस्तीफा दे दिया तो किसी ने स्थानांतरण करा लिया। जिला अस्पताल में रोजाना लगभग 500 के करीब मरीज आते हैं, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल रहा है। वर्तमान में पुरुष संवर्ग की वर्तमान स्थिति देखें तो नौ चिकित्सक ही कार्यरत हैं। इनमें त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. कर्मवीर सिंह सप्ताह के पहले तीन दिन सहारनपुर में और बाद के तीन दिन शामली के जिला अस्पताल में रहते हैं। जिला अस्पताल में नियुक्त रेडियोलोजिस्ट को सीएचसी शामली पर संबद्ध किया गया है। फिजिशियन, चेस्ट फिजिशियन, निश्चेतक, आर्थोपेडिक सर्जन, ईएनटी, कार्डियोलोजिस्ट और पैथाेलोजिस्ट जैसे महत्वपूर्ण चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे हैं। महिला संवर्ग में वर्तमान स्थिति देखें तो स्वीकृत 12 पदों में सिर्फ बाल रोग चिकित्सक नियुक्त हैं। बाकी सभी 11 पद रिक्त चल रहे हैं। इतना ही नहीं चिकित्सा अधीक्षका की नियुक्ति अब तक नहीं हो सकी है। स्त्री रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक, ईएमओ व वरिष्ठ स्त्री रोग परामर्शदाता आदि पद रिक्त हैं। बताया गया कि शासन ने जिला अस्पताल में स्वीकृत पद, कार्यरत चिकित्सक और रिक्त पदों संबंधी जानकारी मांगी है। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि शासन स्तर से जिला अस्पताल को चिकित्सक व विशेषज्ञ चिकित्सक अगले महीने तक मिल जाएंगे।
शामली। जिला अस्पताल में ईएनटी सर्जन डॉ. नेहा और पैथोलोजिस्ट डॉ. रेणू की नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति के कुछ समय बाद ही दोनों चिकित्सकों ने इस्तीफा भेज दिया था। इस्तीफा देने से कई माह से दोनों पद रिक्त चल रहे हैं। इनके स्थान पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई है।
शासन स्तर से जिला अस्पताल में चिकित्सकों के स्वीकृत पदों और कार्यरत चिकित्सकों संबंधी जानकारी मांगी है। शासन को चिकित्सकों के संबंध में रिपोर्ट भेज दी गई है। अगले महीने शासन स्तर से चिकित्सकों की नियुक्ति होने की उम्मीद है।
ये है चिकित्सकों की वर्तमान स्थिति:
चिकित्सक संवर्ग (पुरुष विभाग)
पद का नाम – स्वीकृत पद – कार्यरत – रिक्त पद
सीएमएस – 01 -01 -00
अधीक्षक/परामर्शदाता – 01 – 00- 01
फिजिशियन – 02 – 00 – 02
चेस्ट फिजिशियन – 01 – 00 – 01
बाल रोग विशेषज्ञ – 01 – 01 – 00
रेडियोलोजिस्ट – 01 – 01 – 00
स्किन/एसटीडी – 01 – 01 – 00
निश्चेतक – 02 – 00 – 02
जनरल सर्जन – 02 – 01 – 01
आर्थोपेडिक सर्जन – 02 – 00 – 02
ईएनटी सर्जन – 01 – 00 – 01
नेत्र सर्जन – 01 – 01 – 00
ईएमओ – 03 – 02 – 01
दंत सर्जन – 01 – 01 – 00
कार्डियोलोजिस्ट – 01 – 00 – 01
पैथोलोजिस्ट – 01 – 00 – 01
योग – 22 – 09 – 13
चिकित्सक संवर्ग (महिला विभाग)
पद का नाम – स्वीकृत पद – कार्यरत – रिक्त पद
चिकित्सा अधीक्षका – 01 – 00 – 01
स्त्री रोग विशेषज्ञ – 01 – 00 – 01
बाल रोग विशेषज्ञ – 01 – 01 -00
निश्चेतक – 02 – 00 – 02
ईएमओ – 03 – 00 – 03
रेडियोलोजिस्ट – 01 – 00 – 01
पैथोलोजिस्ट – 01 – 00 – 01
वरिष्ठ स्त्री रोग परामर्शदाता – 02 – 00 – 02
योग – 12 – 01 – 11