कैराना| शामली की कैराना कोतवाली क्षेत्र की तहसील कैराना में फिल्म आदिपुरुष को लेकर हिंदू संगठनों ने आक्रोश दिखाते हुए हंगामा प्रदर्शन किया है। जिसको लेकर राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने फिल्म पर बैन लगाए जाने की मांग की है। फिर अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दें मामला जनपद शामली की कैराना तहसील के प्रांगण मुख्यालय का है।
जहां पर राष्ट्रीय बजरंग दल एवं राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया और फिर फिल्म आदिपुरुष को लेकर नाराजगी जाहिर की। जल्दी से जल्दी फिल्म पर बैन लगाए जाने की मांग की।
जिसको लेकर राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने आदिपुरुष फिल्म के निर्माता एवं डायरेक्टर आदि पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सेंसर बोर्ड की जांच कराए जाने की भी मांग की है। उन्होंने बताया कि ये फिल्म हिन्दू देवी देवताओं का अपमान कर रही है। जिससे हिन्दू समाज के लोगों में भारी आक्रोश है।