शामली। जनपद में खाद की दुकानों पर छापेमारी कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद के 10 नमूने लिए गए। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।

उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी , जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में इफको किसान सेवा केन्द्र शामली में दो नमूने ,। पीसीएफ बफर गोदाम जसाला से छह नमूने , तहसील ऊन में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार द्वारा एवं कैराना में दो नमूने सहित 10 नमूने संग्रहित जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।

इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जनपद में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। जनपद में डीएपी तथा यूरिया सहित सभी प्रकार के उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है और निर्धारित दरों पर बिक्री की जा रही है।