शामली। जनपद के कांधला क्षेत्र में सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर शीशा तोड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया। घटना को लेकर स्टेशन मास्टर ने अनभिज्ञता व्यक्त की है।
सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली जनता एक्सप्रेस ट्रेन 14546 शनिवार की सुबह 8 बजे के स्थान पर लगभग 10 मिनट लेट पहुंची, कांधला स्टेशन से सवारी बैठाने के बाद एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई। इसी दौरान एक्सप्रेस के गुजरने के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पर पथराव कर शीशा तोड़ने की घटना की सूचना फैल गई।
ट्रेन से उतरे यात्रियों ने बताया कि कांधला के पास असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया था। इस पथराव से ट्रेन के इंजन का आगे का शीशा टूट गया था। बताया कि इस वजह से ट्रेन बहुत धीमी गति से आगे बढ़ी। यात्रियों का कहना था कि ट्रेन 25-30 किलोमीटर प्रति घन्टे की रफ्तार से चली।।जबकि यह एक्सप्रेस ट्रेन है।
घटना के संबंध में कांधला रेलवे स्टेशन मास्टर हरेंद्र का कहना है कि एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 7 मिनट लेट स्टेशन पर पहुंची थी, और दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी। इस बीच ट्रेन पर पथराव की कोई सूचना उनके संज्ञान में नहीं है। सुबह से इस तरह की अफवाह सामने आ रही हैं।जबकि किसी भी स्टेशन पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई