। मुंडेट कलां गांव निवासी बंटी सिंह ताले चाबी का काम करते हैं। रविवार को बारिश के बीच उनका सात वर्षीय पुत्र हनी सिंह शौच के बाद घर के पास हैंडपंप पर हाथ धोने जा रहा था। तभी पास में ही विद्युत खंभे से लटके तार की चपेट में आने से हनी सिंह करंट लगने से दूर जा गिरा। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे चिकित्सक के पास ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का आरोप था कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नीचे लटके करंट प्रवाहित तार हटाए नहीं गए। सूचना पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मौके पर पहुंचे और परिजनों तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।