शामली। आगामी चार जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने को जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले में 7 सुपर जोन, 20 जोन और 44 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा कांवड़ मार्ग के 99 स्थानों पर 258 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जायेंगे। जिले में 11 स्थानों पर पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित किए जायेंगे। 14 स्थानों पर वॉच टावर भी लगाए जायेंगे, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मातहतों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले कुल 170 विद्युत ट्रांसफार्मरों की बेरिकेडिंग कराई जा रही है। इसके अलावा कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली जर्जर बिजली लाइनों को भी दुरुस्त कराया जा रहा है, ताकि तारों के टूटने के कारण कोई हादसा नहीं हो। इसके साथ ही, 1564 बिजली के खंभों को प्लास्टिक शीट से कवर भी कराया जा रहा है। मातहताें को भी बैठक लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली में कांवड़ियों के लिए एक-एक वार्ड अनारक्षित किया गया है। इसके साथ ही कांवड़ियों के आवागमन मार्ग पर नौ चिकित्सा शिविर आयोजित किए जायेंगे। सभी शिविरों में 24 घंटे चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की ड्यूटी रहेगी। एंटी रैबीज वैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी।
एडीएम के अनुसार, यमुना ब्रिज पर जल्द ही बेरिकेडिंग कराई जाएगी। 22 गोताखोरों तैनात रहेंगे। पीएसी के जवान भी कमान संभालते नजर आयेंगे। किसी भी सूचना पर तुरंत गोताखोर और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर व्यवस्था को संभालेंगे।
कई राज्यों के शिवभक्त गुजरते हैं शामली से श्रावण मास शिवरात्रि पर्व के अवसर पर उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार, ऋषिकेश एवं गोमुख आदि स्थानों से शिव भक्त कांवड़ के रूप में पवित्र गंगा जल लेकर पैदल मार्ग द्वारा शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, और हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के जनपदों के विभिन्न शिवालयों, मंदिरों में स्थापित शिवलिंग पर पवित्र गंगाजल का अर्पण करते हैं।
मुजफ्फरनगर की सीमा से शिवभक्त पानीपत मार्ग, शामली और कैराना से होते हुए पानीपत की ओर प्रस्थान करते हैं। इसी तरह शामली में विजय चौक से करनाल मार्ग होते हुए भी कुछ शिवभक्त करनाल की ओर से जाते हैं।