शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने एएसपी ओपी सिंह के नेतृत्व में पैदल मार्च किया। बाजार एवं प्रमुख चौराहों का जायजा लिया। इस दौरान आमजन से शांति व्यवस्था में सहयोग करने, सार्वजनिक चौराहों पर भीड़ जमा न करने की अपील की गई। पैदल मार्च कोतवाली शामली से शुरू होकर हनुमान धाम मंदिर मार्ग, वर्मा मार्केट, विजय चौराहा, फव्वारा चौक, गांधी चौक, नेहरू मार्केट आदि में निकाला गया।