शामली। उप्र के वन व पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री केपी मलिक रविवार को जनपद शामली भ्रमण पर रहेंगे। दोपहर तीन बजे एमके एनर्जी स्टेशन, एचपी. पेट्रोल पम्प बरला जट, सिम्भालका शामली जाएंगे। इसके उपरान्त सांय चार बजे रायफल क्लब, किसान डिग्री कालेज के सामने करनाल रोड पर क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरान्त सांय छह बजे किशन एन्कलेव, सिविल लाइंस, भैंसवाल रोड में लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात सांय सात बजे निज निवास नोएडा के लिए प्रस्थान करेंगे।