शामली। जनपद शामली के एक होटल में युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने परिजनों के साथ शामली कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया और आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। उसकी शादी पीड़िता के साथ होनी थी। आरोपी ने युवती को मिलने के बहाने होटल में बुलाया और नशीला पेय पदार्थ पिलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने आरोपी गौरव पर रेप करने की तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। स्थानीय लोगों को कहना है कि जिले में कई होटल बिना मानक के संचालित हो रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है।
थानाध्यक्ष संजीव भटनागर ने बताया कि एक युवती के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। जिसमें उन्होंने गौरव नाम के लड़के पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।