शामली। शहर के सहारनपुर-शामली बाईपास पर एनएचआई के चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। निर्माणाधीन हाईवे के ऊपर से गुजर रही 220 केवी की हाई वोल्टेज लाइन से डंपर टकरा गया। जिससे तेज धमाके साथ डंपर के चारों टायर फट गए।
शहर के गांव गोहरनी के पास सहारनपुर-शामली बाईपास का एनएचआईए द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। रविवार को निर्माण कार्यों के दौरान हाईवे पर एनएचआईए के कर्मचारियों द्वारा डंपर द्वारा मिट्टी डाली जा रही थी।
अंकित कुमार निवासी मलकपुर डंपर से मिट्टी उतारने के लिए डंपर को ऊपर की ओर उठा रहा था। चालक द्वारा हाईवे के ऊपर से गुजर रही 220 केवी हाईवोल्टेज लाइन का ध्यान नहीं किया गया और डंपर ऊपर उठते ही लाइन से टच हो गया। जिससे डंपर के पीछे की ओर के चारों टायर फट गए। टायरों के फटने का धमका इतना भीषण था कि आसपास काम कर रहे कर्मचारी सहम गए। हादसे में चालक बाल बाल बच गया।
आनन फानन में एनएचआई के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा डंपर को हटाया। अधीक्षण अभियंता विद्युत रामकुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, इसकी सोमवार का मौके पर टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।
सहारनपुर-शामली बाईपास का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। गांव गोहरनी से होकर गुजर रहे उक्त हाईवे पर कई हाईवोल्टेज लाइन गुजर रही हैं। हाईवे से बिजली विभाग की हाईवोल्टेज लाइन काफी नीचे हैं। जिसके नीचे से गुजरने वाले बड़े वाहनों को उक्त लाइन से टच होने का खबरा बना रहता है। ऐसे में उक्त लाइन को हाईवे शुरू होने से पहले ऊंचा उठाने की जरूरत है ताकि कोई बडा हादसा होने से बच सके।