शामली। केंद्रीय सड़क निधि से कांधला-कैराना जर्जर मार्ग के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही 32 करोड़ 92 लाख रुपये से जर्जर मार्ग की हालत सुधरेगी। निजि कंपनी को निर्माण कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।
कांधला से कैराना सड़क की दूरी 11 किमी के लगभग है। एक दशक पहले सड़क निर्माण होने के कुछ ही दिनों बाद बारिश के चलते सड़क की हालत खस्ता हो गई थी। सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं।
सड़क की सबसे जर्जर स्थित कांधला से गांव असदपुर जिडाना तक है। अब कांधला कैराना मार्ग के दिन बहुरने वाले हैं। केंद्रीय सड़क निधि विभाग से सड़क के चौड़ीकरण के साथ नवीन निर्माण के लिए 44 करोड़ के बजट को पारित किया गया है।
जिसमें जीएसटी आदि टैक्स कटने के बाद 32 करोड़ 92 लाख से निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा। सड़क निर्माण के लिए चौधरी ऐशोसिऐट को सड़क निर्माण की जिम्मेदारी सौपी गई है।
करोड़ों की लागत से 11 किमी लंबी सड़क को सुंदर और टिकाऊ बनाया जाएगा। वर्तमान में सड़क सात मीटर चौड़ी है। मगर नए निर्माण में सड़क को 10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। जिससे छोटे व बड़े वाहनों के साथ क्षेत्रीय लोगों को भी मार्ग पर आवागमन का पूरा लाभ मिलेगा और हादसे भी कम होगे।