शामली| भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के दर्जनों पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम संतोष कुमार सिंह को सौंपा। जिसमें उन्होंने किसानों के निजी नलकूप के बिजली बिल माफ करने की घोषणा माह अप्रैल से की थी, उसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा किसानों के नलकूप से बिल वसूले जा रहे हैं। किसानों को गन्ने का भुगतान शुगर मिल द्वारा नहीं किया गया।

जिससे किसानों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक गन्ना भुगतान न किया जाए तब तक बिजली यह अन्य कोई ब्याज व पेनल्टी न लगाई जाए। आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए और अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव जावेद तोमर, दुष्यंत मलिक, विनोद, सुमित पवार, अमित पवार, धर्मपाल, सुदेश आदि मौजूद रहे।