कांधला (शामली)। थाना क्षेत्र के गांव भभीसा में सांड़ ने खेत में कार्य कर रहे किसान को पटक-पटक कर घायल कर दिया। किसान के शोर मचाने पर आसपास खेतों में कार्य कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और किसी तरह किसान को बचाया। घायल किसान को शामली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा दिलाने के साथ ही लावारिस गोवंशों को पकड़कर गौशाला भेजे जाने की मांग की है।

थाना क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी किसान सतवीर (42) पुत्र महेंद्र बुधवार को अपने खेत पर कार्य कर रहा था। इसी बीच एक साड़ ने किसान पर हमला कर दिया और किसान को पटक-पटक कर घायल कर दिया। पीड़ित किसान के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में कार्य कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और किसी तरह बेसहारा गोवंश से किसान को बचाया।घायल किसान को परिजनों ने शामली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। किसान की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर मृतक किसान का शव परिजनों को सौंप दिया है।

ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह का कहना है कि गांव में बेसहारा गोवंशों ने आतंक मचा रखा है। बेसहारा गोवंश किसानों की फसलों को तो बर्बाद कर ही रहे हैं, साथ ही आने जाने वाले राहगीरों पर भी हमला कर रहे हैं। ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा दिलाने के साथ ही बेसहारा गोवंश को पकड़कर गोशाला में भेजे जाने की मांग की है।