जीवित व्यक्ति को मृत दर्शाकर भूमि हड़पने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन बैंक मैनेजर, फील्ड अफसर, सहायक चकबंदी अधिकारी, चकबंदी लेखपाल सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना निवासी जयपाल पुत्र दलेल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका चंक संख्या 262 गांव कुडाना में स्थित है और वह जीवित है। उसके पुत्र सुभाष, जोगेंद्र, दिनेश पुत्र जयपाल व पत्नी विद्या ने तत्कालीन चकबंदी अधिकारी ललित कुमार व सहायक चकबंदी अधिकारी शामली से साज करके उक्त भूमि चक संख्या 262 की भूमि पर प्रार्थी को मृत दर्शाकर धोखे से अपने नाम दर्ज करा ली।
जोगेंद्र, दिनेश व विद्या देवी ने गलत लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से निर्मला पत्नी विनोद के पक्ष में कथित बैनामा 20 फरवरी 2020 में कर दिया। जबकि जोगेंद्र आदि को मालूम था कि उक्त भूमि के मालिक व काबिज उक्त लोग नहीं है। वहीं तत्कालीन यूनियन बैंक चूनसा के बैंक मैनेजर व फील्ड अफसर से साज करके लोन ले लिया।
जयपाल ने बताया कि उसने जमानत कराने के लिए जब चकबंदी विभाग से 20 फरवरी 2023 को खतौनी की नकल ली तो उसको पता चला कि उक्त सुभाष आदि ने उसे मृतक दर्शाकर उसकी भूमि अपने नाम करा ली और बेच दी।
जयपाल ने अपने को जिंदा साबित कर चकबंदी न्यायालय में वाद दायर कर उक्त विरासत आदेश एवं बैनामे का आदेश निरस्त करा लिया है। पीड़ित ने इस मामले में न्यायालय के आदेश पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की मांग की है।