कैराना। कैराना में हाईवे पर अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी भांजी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
सोमवार को हादसा कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा हाईवे के फ्लाईओवर के निकट हुआ जहां अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें मुजफ्फरनगर जिले के निवासी शानू (25) की मौके पर की मौत हो गई जबकि उसकी भांजी अर्शी (16) गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से दोनों को नगर की सीएचसी पर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने शानू को मृत घोषित कर दिया और अर्शी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शानू मुजफ्फरनगर से अपनी भांजी को लेकर कैराना आ रहा था। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी विपिन मौर्य भी सीएचसी पहुंच गए। उधर, परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन कैराना के लिए रवाना हो गए।