शामली। कैराना क्षेत्र में मंगलवार रात को विपरीत दिशा से जा रहे पिकअप की टक्कर लगने से हरियाणा निवासी बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत और दो के घायल होने के मामले एसपी अभिषेक ने गंभीरता से लिया है। एसपी ने कांवड़ ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पंजीठ चौकी इंचार्ज और सेक्टर प्रभारी को निलंबित कर दिया।
मंगलवार रात को हरियाणा के जिला गन्नौर के गांव डबरपुर निवासी संजीत व हर्ष अपने अन्य दो साथियों के साथ बाइक पर हरियाणा में गंगाजल लेने जा रहे थे। जब वे कैराना क्षेत्र में गांव पंजीठ के निकट पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही पिकअप की बाइक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में संजीत व हर्ष की मौत हो गई थी, जबकि अन्य दोनों कांवड़िए घायल हो गए थे।
बुधवार को एसपी ने इस मामले में पंजीठ चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राधेश्याम भारती और सेक्टर प्रभारी उप निरीक्षक नरेश कुमार को कांवड़ ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने पर निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि दोनों उप निरीक्षकों की कांवड़ ड्यूटी के दौरान समुचित व्यवस्था और कर्तव्य पालन न करने पर दो उप निरीक्षकों को निलंबित किया गया है।