चौसाना। भडी, भडी कोरियान, दथेडा, शामली- शामला , गढी हसनपुर में चार ग्रामीणों के मकान बारिश के कारण 3 दिन पहले ही गिर गए थे। बेघर हुए पीड़ित परिवार अपनी दास्तां बयां करते हुए कहते हैं कि मजबूरी में पड़ोसी ही उनका सहारा बने। सभी पीड़ित परिवारों का पड़ोसी व सगे संबंधी सहारा बन रहे हैं। वहीं, प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया ।
पहाड़ी व मैदानी इलाकों में बारिश के कारण यमुना का रौद्र रूप तो देखने को मिल ही रहा है वहीं बारिश के जलभराव से ग्रामीणों के कच्चें मकान भी गिर गए हैं। भडी में कालू व मोमिना का मकान चार दिन प हले ही गिर गया था। मोमिना अपने पड़ोस की बानों के मकान में आसरा लिए हुए हैं। पीड़ित मोमिना का कहना है कि बानो ने सिर छिपाने का आसरा दिया और खाने पीने के सामान भी उपलब्ध करा रहें है। पड़ोसी फरिश्ता होता है,ऐसा सुना था लेकिन मुसीबत में इसी कहावत को देख लिया।
वहीं, कालू की पत्नी जैतून को गांव की खातून ने सहारा देकर मुसीबत में साथ दिया। आरोप है कि प्रशासन का कोई अधिकारी सुध लेने तक नही पहुंचा। गढ़ी हसनपुर व दथेडा के पीड़ित भी अपने सगे संबंधियों के घरों में रहकर प्रशासनिक मदद की आस देख रहे हैं। वहीं तहसीलदार सचिन वर्मा का कहना है कि सभी गावों के लेखपालों की डयूटी लगाकर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। पात्रता की जांचकर पीएम आवास का लाभ दिलाया जायेगा और अन्य आर्थिक मदद भी की जायेगी। प्रयास रहेगा कि पीड़िताें को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाए।