शामली। जिले में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट को लेकर प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है। इसके चलते सड़कों पर पुरानी नंबर प्लेट लगे वाहन फर्राटा भर रहे हैं। जिले में 2019 से पहले के लगभग एक चौथाई वाहनों पर ही यह नई नंबर प्लेट लग पाई है। संभागीय परिवहन विभाग तीन माह में मात्र 92 वाहनों के चालान कर लगभग 2.25 लाख रुपये जुर्माना वसूल कर पाया है।
शासन ने वाहनों पर नंबर प्लेट का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए 2019 से पहले के सभी निजी व व्यवसायिक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं। शासन ने कई बार वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का समय दिया और कई बार इसकी अवधि बढ़ाकर वाहन स्वामियों को मौका भी दिया गया। इसके बाद शासन ने जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगी हो, उसके विरुद्ध कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। शासन के कार्रवाई के आदेश देने के बाद भी न तो वाहन स्वामी अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने में रूचि ले रहे हैं और न ही प्रशासन इसके प्रति गंभीर नजर आ रहा है।

जिले में 2019 से पहले के लगभग 81 हजार पुराने वाहन हैं, जिनमें अभी तक करीब साढ़े 20 हजार वाहनों पर ही नई नंबर प्लेट लग पाई है, यानी एक चौथाई पुराने वाहनों पर ही यह नंबर प्लेट लग सकी है। कार्रवाई के नाम पर संभागीय परिवहन विभाग ने इस साल अप्रैल से जून तक तीन माह में लगभग 92 वाहनों के चालान कर करीब सवा दो लाख रुपये जुर्माना वसूला है।

मंगलवार को शहर में विजय चौक, अजंता चौक, गुरुद्वारा तिराहा समेत कई स्थानों का हाल देखा तो पुलिस व यातायात पुलिस के सामने वाहनों पर पुरानी नंबर प्लेट वाले वाहन गुजरते हुए देखे गए। जिला यातायात प्रभारी संजय राणा ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगे वाहनों के हर महीने 150 से अधिक चालान किए जा रहे हैं।

मोहल्ला दयानंद नगर निवासी रवि का कहना है कि उसने अपनी बाइक पर पुरानी नंबर प्लेट के स्थान पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाई है। एक तो उसका चालान नहीं होगा और यातायात के जो नियम है उसका पालन किया है।

मोहल्ला काका नगर निवासी योगेश का कहना है कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उसने अपनी बाइक पर नई नंबर प्लेट लगवाई है। इसे लगवाने में उसने एजेंसी पर पंजीकरण कराया था।

विवेक विहार निवासी अमित का कहना है कि उसके वाहन पर पहले से पुरानी नंबर प्लेट लगी है। अब नई प्लेट लगवाने के लिए उसे पंजीकरण कराने समेत कई प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी। इसके लिए वह समय निकालकर नई नंबर प्लेट लगवाएंगे।

रेलपार निवासी विवेक ने बताया हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना चाहता है, लेकिन इसके लिए उसे पूरी जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी लेकर वह नई प्लेट लगवा लेंगे।

2019 से पहले के सभी निजी व व्यवसायिक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए वाहन स्वामियों को समय-समय पर जागरूक किया गया है। समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है। इस दौरान जिन वाहनों पर नई नंबर प्लेट नहीं लगी होती, उन पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया जा रहा है। जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है, उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।