शामली। जनपद के थाना भवन थानां क्षेत्र के कस्बा थाना भवन में बीजेपी नेता के साथ मारपीट की वीडियो वायरल मामले में दूसरे पक्ष की ओर से बीजेपी नेता के 6 वर्षीय मासूम पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। जो अब क्षेत्र की सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
शामली जनपद के थानाभवन कस्बे की एक वीडियो वायरल हो रही थी। जिसमें शामली जिले के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री राव इफ्तिखार के साथ कुछ लोग उस समय मारपीट कर रहे थे जब उनका 6 वर्षीय बेटा भी उनके साथ था।
6 वर्षीय बेटा जैद उन्हें छुड़ाने की खूब प्रयास कर रहा था। जो वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। घटना 17 जुलाई की बताई जा रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। पीड़ित बीजेपी नेता की पत्नी की तरफ से 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि पुलिस ने बीजेपी नेता पर भी उल्टा मुकदमा दर्ज कर लिया।
हैरत की बात तो है यह है कि मुकदमे में 6 वर्षीय उस मासूम बालक पर भी गला दबाने व जान से मारने के प्रयास का मुदकमा दर्ज कर दिया गया जो मारपीट करने वालों से अपने पापा को छुड़ाता हुआ व बचता हुआ दिखाई दे रहा है।
मारपीट करने वालों में एक व्यक्ति राशिद उर्फ फददा थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिस पर लूट हत्या चोरी के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे है। अब लोग चर्चा कर रहे है कि पुलिस ने बीजेपी नेता पर दबाव बनाने को लेकर यह कारनामा किया हैं। भला एक 6 साल का मासूम कैसे ऐसे हिस्ट्रीशीटर बदमाशो व 6 से 7 लोगो का गला दबाने का प्रयास कर सकता है।