शामली। शामली इंडस्ट्रियल एस्टेट मेन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन एवं लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकित गोयल के अनुरोध पर भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने अपनी विधायक निधि से नाला निर्माण के लिए दस लाख रुपये की धनराशि दिए जाने की घोषणा की।
शामली इंडस्ट्रियल एस्टेट मेन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन एवं लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकित गोयल के साथ जिले उद्यमियों ने भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह जसाला में मिलकर अवगत कराया कि कंडेला इंडस्ट्रियल एरिया से पूर्वी यमुना नहर से आने वाले नाले की पाइप लाइन लगभग पिछले तीन माह से चोक हो गई है, जिससे इंडस्ट्रियल एरिया से पूर्वी यमुना नहर तक पानी नहीं आ रहा था और पानी सभी फैक्ट्रियों में व किसानों के खेतों में पानी भर रहा है। जिससे उद्यमियों का बहुत बड़ा नुकसान भी हो गया है।
उद्यमियों ने लगातार कई बार डीएम, जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्या से अवगत कराया, किंतु समाधान नहीं हो पा रहा है। भाजपा विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने औद्योगिक नाले की समस्या समाधान के लिए अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य रूप से अंकित गोयल अमित जैन, कमल गोयल, आशीष अग्रवाल, अपूर्व जैन आदि उद्यमी उपस्थित रहे।