शामली। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से प्रस्तावित शामली और मुजफ्फरनगर जिले की महायोजना 2031 का लखनऊ में 26 जुलाई को प्रमुख सचिव नियोजन नितिन रमेश कोंकण के सामने पेश की जाएगी। इस दौरान शामली और मुजफ्फरनगर जिलों की महायोजना की अधिसूचना के बाद आपत्तियां ,सुनवाई, निस्तारण की समीक्षा की जाएगी। प्रमुख सचिव नियोजन की समीक्षा के बाद आपत्तियों के निस्तारण के बाद शासन से महायोजना को लागू किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से शामली और मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलो की महायोजना 2031 को कंसल्टेंट कंपनी के माध्यम से तैयार कराया गया था।

कंसल्टेंट कंपनी ने शामली और मुजफ्फरनगर जिले की महायोजना को अक्तूबर 2021 को तैयार करके मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण को सौंप दी थी। गत नवंबर और दिसंबर 2021 को सहारनपुर मंडल के तत्कालीन आयुक्त की अध्यक्षता में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में शामली और मुजफ्फरनगर जिलों की महायोजना 2031 को मंजूरी दी गई थी। गत सात जनवरी 2022 काे शामली महायोजना 2031 की अधिसूचना जारी करके आपत्तियां मांगी गई थी।

जिले में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की शामली महायोजना 2031 को आपाित्तयाें प्राप्त करने की तिथियों को बढ़ाया गया। किसानों के अनुरोध पर प्राधिकरण की ओर से आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि को आगे बढ़ाया गया। शामली महायोजना 2031 में कुल 315 आपत्तियां आई थी। 315 आपत्तियां की सुनवाई मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र प्रसाद और उपाध्यक्ष डीएम मुजफ्फरनगर चंद्रभूषण सिंह एवं सुनवाई समिति ने की।

सुनवाई के बाद मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र प्रसाद का तबादला मेरठ अपर मंडलायुक्त पद पर हो जाने से सुनवाई के बाद शिकायतों का निस्तारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। बाद में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कार्य देख रहे मुजफ्फरनगर जिले के डीएम चंद्रभूषण का तबादला हो जाने के बाद पिछले एक साल से ज्यादा लंबे समय से महायोजना की आपत्तियों पर सुनवाई के बाद निस्तारण नहीं हो पाया था।

प्रमुख सचिव नियोजन की शासन स्तर पर सुनवाई के दौरान समीक्षा के बाद आईं आपत्तियों के निस्तारण के बाद महायोजना को लागू किया जाएगा। प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति, अधीक्षण अभियंता जेहरुद्दीन, वरिष्ठ टाउन प्लानर कृष्ण मोहन गुप्ता, टाउन प्लानर प्रभात पाल और राजीव त्यागी समेत तीन जेई की टीम लखनऊ में प्रमुख सचिव नियोजन नितिन रमेश कोंकण के सामने पेश होने के लिए रवाना हो गए। प्राधिकरण के जेई राजीव त्यागी ने बताया कि प्राधिकरण की महायोजना का मानचित्र एवं बुकलेट तैयार कर ली गई है।