शामली। स्नेचिंग और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अभिषेक ने हाल ही में शामली शहर और कांधला क्षेत्र में मोबाइल स्कवॉड का गठन कर क्षेत्र में सक्रिय किया था। जिसके तहत सादे कपड़ों में बाइकों पर पुलिसकर्मी को तैनात किया गया था, जो संदिग्ध, बाइक सवार युवकों पर नजर रख रहे थे। कुछ समय में ही मोबाइल स्कवॉड ने पांच से अधिक स्नेचरों और हत्या के आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। मोबाइल स्कवॉड का ट्रायल सफल होने पर पूरे जिले में थाना वाइज इसे लागू कराया जा रहा है।

दरअसल, पिछले कुछ समय से शहर और देहात क्षेत्र में बाइक पर सवार बदमाशों ने स्नेचिंग से लेकर अन्य वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने कई वारदातों का खुलासा कर बदमाशोंं को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया। मगर एसपी अभिषेक का प्रयास था कि वारदात होने से बचाया जए। जिसके लिए उन्होंने शामली शहर और कांधला में विशेष रूप से मोबाइल स्कवॉड गठित की तथा बाइकों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया।

पुलिसकर्मी बाइक सवार संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखने लगे तथा बिना नंबर प्लेट बाइक वालों पर भी शिकंजा कसा। मोबाइल स्कवॉड ने 10 से अधिक वारदातों को जहां होने से बचाया। वहीं, स्नेचिंग और हत्या की छह वारदातों का भी खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई। एसपी ने बताया कि मोबाइल स्कवॉड को शामली और कांधला के बाद अब कैराना, झिंझाना, गढ़ीपुख्ता, थानाभवन, आदर्श मंडी, बाबरी थाना क्षेत्र में भी तैनात किया जाएगा। सभी की देखरेख संबंधित सीओ करेंगे। इसके अलावा वह खुद भी समय-समय पर मोबाइल स्कवाॅड का जायजा लेंगे। कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी अभिषेक ने लोगों से भी स्नेचरों पर अंकुश लगाने को सहयोग की अपील की है। कहा कि यदि कोई संदिग्ध या फिर बिना नंबर प्लेट का बाइक सवार दिखता है तो उसकी सूचना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 100 पर दें, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी।

: शहर क्षेत्र की दंपति से मोबाइल छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

: कांधला क्षेत्र में हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को मोबाइल स्कवॉड ने पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।

: कांधला क्षेत्र में दो स्नेचरों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया, दाेनों वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।

: शामली शहर में स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े तीन स्नेचरों को पकड़ा गया।

– अभी इन मामलों का खुलासा होना है बाकी

– दयानंद नगर से दो दिन पूर्व बाइक सवार तीन बदमाशोंं ने महिला पूनम से सोने के कुंडल लूट लिए थे।

– चार दिन पहले महिला से दस हजार रुपये छीने

– आदर्श मंडी में युवक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 20 हजार लूटे

– 56 स्थानों पर लगाए जायेंगे सीसीटीवी

एसपी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से वैसे तो जिले के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी लगवाए गए हैं। जल्द ही विभिन्न स्थानों पर 56 और सीसीटीवी लगाने की प्लानिंग है। इसके लिए जगह का चिह्नीकरण किया जा रहा है। प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द सीसीटीवी लगवाए जाएं।

एसपी ने कहा कि घटना को कम आंकना और छिपाना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह तुरंत घटना की सूचना दें तथा उसको खोलने का प्रयास करें। घटना की जानकारी नहीं देने पर थानाभवन थाना प्रभारी को लाइन हाजिर भी किया चुका है। इसके अलावा दुष्कर्म के एक मामले में हीलाहवाली करने पर एक थानाध्यक्ष से भी जवाब तलब किया गया है।