शामली। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने लूट के समान व्यापरी असले के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान हजारों की नकदी एक लूट की मोटरसाइकिल दो देसी तमंचे जिंदा कारतूस आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया।

आपको बता दें कि शामली जनपद के सदर कोतवाली और आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा पकड़े गये। दोनों आरोपी बागपत जनपद के थाना बड़ौत क्षेत्र के गाव बावली से आकाश पुत्र राजेन्द्र ओर आशु पुत्र राममेहर सिंह गाव गागनोली थानां दोघट के रहने वाले हैं, जो शामली जनपद में आकर लूट की घटना को अंजाम देते थे।

दोनों आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर देर शाम के समय बाइक सवारों से लूट की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए दोनों आरोपी से आदर्श मंडी थाना पुलिस ने करीब 2230 रुपये की नगदी ,लूट की बाइक, लूट के कपड़े व दो देशी तमंचे,4 जिंदा कारतूस और एक लूट की बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों का 1 साथी सागर पुत्र चन्दवीर गाव गागनोली पट्टी हसनैन थानां दोघट अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

वही इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि शामली की सदर कोतवाली और आदर्श मंडी थाना क्षेत्र मैं बाइक सवार राहगीरों को लूट का शिकार बनाने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में समान करीब 22 ₹100 की नगदी देशी तमंचे व अन्य चीजें बरामद की है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।