शामली। किसानों ने शामली शुगर मिल कार्यालय में पहुंचकर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग की। बकाया भुगतान न करने पर 15 अगस्त के बाद धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
बुधवार को किसान का एक प्रतिनिधि मंडल शामली गन्ना सहकारी समिति कार्यालय पहुंचा। डीसीओ विजय बहादुर सिंह, शामली गन्ना समिति के सचिव मुकेश राठी के न होने पर किसान बाद में शामली चीनी मिल के गन्ना कार्यालय में पहुंचे। किसानों को देखकर शामली चीनी मिल के अफसर अपना कार्यालय छोड़कर भाग निकले। मौके पर मौजूद अतिरिक्त गन्ना महाप्रबंधक नरेश कुमार किसानों को बकाया गन्ना भुगतान कराने का ठोस जानकारी नहीं दे पाए।
किसानों ने आगामी 15 अगस्त तक किसान बकाया गन्ना भुगतान न करने पर शामली शुगर मिल पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किए जाने की चेतावनी देकर वापस आ गए। किसानों में रणपाल सिंह, रामपाल सिंह, तालीम, योगेश, निर्मल, कर्मपाल, रमेश, लाला, उदयवीर, यशपाल सिंह, सुधीर कॉल खंडे, प्रताप सिंह, कृष्ण,मोनू, ओमपाल प्रजापति, राजपाल आदि मौजूद रहे।