शामली| कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने लुटेरों से हुई मुठभेड में दो शातिर लुटेरे को घायल कर गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है।
शनिवार रात 12 बजे रवि कुमार निवासी इन्द्र कॉलोनी शामली से तीन बाइक सवार युवक फोन छीनकर भाग गए थे। रवि कुमार द्वारा कोतवाली शामली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल से जाने वाले सभी रास्तों की नाकेबन्दी कर चेकिंग प्रारम्भ कर दी।, साथ ही घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज आदि से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए। प्रभारी निरीक्षक संजीव भटनागर व उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार त्यागी सिंह ने पुलिस बल की मोबाइल लूट की घटना करने वाले बदमाशों से बलवा बाइपास पर सिम्भालका की ओर जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ हुई। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में 2 बदमाशों शमी निवासी मोहल्ला आलखुर्द कैराना थाना कैराना व सुल्तान मो. छिपियान थाना कोतवाली सदर सहारनपुर को गिरफ्तार एवं एक बालअपचारी को हिरासत में ले लिया।