शामली। आईएसआई एजेंट कलीम प्रकरण में पुलिस और एसटीएफ अभी भी फरार चल रहे आरोपी तहसीम और सहारनपुर के सिम विक्रेता यूसुफ समशी को पकड़ने में नाकाम है। पुलिस को जांच में पता चला है कि पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट अभी भी तहसीम और युसुफ द्वारा उपलब्ध कराए एक सिम का प्रयोग कर रहे हैं। व्हाट्सएप भी उस पर चलाया जा रहा है।
पुलिस और एसटीएफ ने हाल ही में शामली के नौ कुआं रोड के रहने वाले कलीम को पकड़ा था। दावा किया था कि कलीम आईएसआई एजेंट है और पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा के संपर्क में था। कलीम का भाई तहसीम भी आईएसआई के संपर्क में है। व्हाटस्एप पर भारत के सैन्य क्षेत्रों और अन्य स्थानों के फोटो भी भेजे थे। जांच में सामने आया था कि सहारनपुर का रहने वाला युसुफ समशी भी दोनों के संपर्क में रहकर फर्जी सिम उपलब्ध करा रहा था।
पुलिस के अनुसार अभी भी दिलशाद मिर्जा या फिर कोई अन्य तहसीम या फिर यूसुफ द्वारा दिए गए सिम को पाकिस्तान में चला रहे हैं। व्हाट्सएप का भी प्रयोग किया जा रहा है। एसपी अभिषेक का कहना है कि फरार दोनों आरोपियों की तलाश में शामली के अलावा सहारनपुर में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। गिरोह में शामिल सभी सदस्य जल्द पुलिस की पकड़ में होंगे।