शामली। कलेक्ट्रेट में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने बकाया भुगतान, बिजली विभाग की छापेमारी और बेसहारा घूम रहे गोवंश की व्यवस्था करने के लिए धरना शुरू कर दिया है। किसानों के धरने को लेकर जहां अब शुगर मिल के अधिकारियों और शासन-प्रशासन की विभाग की लापरवाही सामने आई है, जहां किसान नेताओं ने धरना कर प्रदर्शन किया। अधिकारियों को उनके ऑफिस से घर जाना मुश्किल कर दिया।
कलेक्ट्रेट में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरना देना शुरू कर दिया है। धरना प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट में मौजूद बीजेपी एमएलसी वीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी अभिषेक अपनी गाड़ी से जैसे ही अपने आवास के लिए चलने लगे तो किसानों ने उनकी गाड़ी के आगे जाकर हंगामा किया। 40 मिनट तक किसानों का इस दौरान प्रदर्शन चलता रहा। एसपी के आदेश पर अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराकर बीजेपी एमएलसी वीरेंद्र सिंह, डीएम और एसपी वहां से निकले। किसानों को शांत किया।
वहीं इस मामले में भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक राष्ट्रीय संरक्षक का कहना है कि हमारी तीन मांगे हैं, जिसको लेकर किसान आज धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। खेतों में घूम रहे बेसहारा गोवंश किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा किसानों के घर पर बिजली बिल जमा न होने को लेकर छापेमारी की जा रही है। इस पर रोक लगनी चाहिए।