शामली। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक के नेतृत्व में किसान कोतवाली में पहुंचे। कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर जिले की शामली चीनी मिलों द्वारा संपूर्ण गन्ना भुगतान की ब्याज समेत भुगतान न करने पर चीनी मिलों के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

किसानों ने कोतवाली प्रभारी संजीव भटनागर से मिलकर शामली चीनी मिलों के खिलाफ तहरीर देकर अवगत कराया कि वर्ष 2022-23 के पेराई सत्र में शामली गन्ना समिति के माध्यम से 98.87 लाख क्विंटल गन्ना शामली चीनी मिल को आपूर्ति कराया गया था। आरोप लगाया कि शामली चीनी मिल के मालिक राहुल लाल, अध्याशी गजेद्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुशील कुमार, उपप्रबंधक नरेश कुमार आदि ने किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान जानबूझकर नहीं किया। किसानों के भुगतान मांगने के बाद उन्हें आश्वासन देते रहे। शिकायत में अवगत कराया कि शामली चीनी मिल पर 249.87 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान एवं ब्याज राशि भुगतान न करने की प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। किसानों में नैन सिंह, महबूब, अरशद, जितेंद्र सिंह, अर्चित निर्वाल, धीरज पाल तोमर,रविद्र मलिक आदि शामिल रहे। थाना प्रभारी सजीव भटनागर ने बताया कि किसानों की शामली चीनी मिल के खिलाफ तहरीर मिली है। अधिकारियों के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।